पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/राम दर्शन पब्लिक स्कूल ग्राम जंघोरा पिथौरा में आगामी 14 मई से 19 मई तक छः दिवसीय शाम 4 से 6 बजे के लिए रंगोली कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पिथौरा नगर एवम आसपास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। यह कार्यशाला सभी के लिए है !
रामदर्शन पब्लिक स्कूल के संचालक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रंगोली के प्रसिद्ध कलाकार शिवा मानिकपुरी के जो की भारत देश के 35 से भी अधिक नगर एवम विदेशों में भी इस कार्यशाला का आयोजन कर को प्रशिक्षण दे चुके है वो लगातार छ दिनों तक हमारे आस पास के ग्रामीणों को भी प्रसिक्षण देने हमारे बीच आ रहे है जिसका लाभ हम सब को होगा । इस कार्यशाला में दस वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग भाग ले सकते है कार्यशाला की मुख्य विशेषताएं निम्न है
पानी में रंगोली,दर्शनीय रचनाएँ,ग़लीचा डिजाइन,मोर पंख पैटर्न,दिव्य देव रंगोली,
पंजीकरण की आख़िर तारीख़ 12 मई 2024 एवम रजिस्ट्रेशन के लिए 75669 32229 पर कॉल कर अपना नाम दर्ज करा सकते है
फोटो