महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा जिला महासमुन्द का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। प्रेस विज्ञप्ति में प्राचार्य एस एल पाटकर एवं परीक्षा प्रभारी नवीन चन्द्राकर ने बताया कि शिक्षा सत्र 2023-24 में हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में कुल दर्ज परीक्षार्थी – 64 सम्मिलित परीक्षार्थी – 62 अनुपस्थित परीक्षार्थी 02 जिसमे कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी 56 में प्रथम श्रेणी – 32 द्वितीय श्रेणी – 22 तृतीय श्रेणी- 02 अनुतीर्ण – 01 पूरक -5 इस तरह परीक्षा परिणाम 90.32% रहा। साथ ही 10वीं बोर्ड हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में कुल दर्ज परीक्षार्थी – 87 परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी – 85 अनुपस्थित परिक्षार्थी- 02 कुल उत्तीर्ण – 75 प्रथम श्रेणी – 18 द्वितीय श्रेणी – 43 तृतीय श्रेणी- 14 अनुतीर्ण – 04 पूरक -06 10वीं का परीक्षाफल 88.2% रहा। 12वीं बोर्ड में विद्यालय से गेंद लाल साहू 86% कला संकाय, अमित कुमार चन्द्राकर 85.8% कला संकाय, मुस्कान चन्द्राकर 85.6% विज्ञान संकाय, सन्ध्या ध्रुव 84.4% वाणिज्य संकाय , ईश्वरी साहू 83% वाणिज्य संकाय, गोपनीय साहू 81.6% विज्ञान संकाय तथा 10वीं बोर्ड में पूजा निषाद 94%, पूनम चन्द्राकर 89.3%, दामिनी वर्मा 85.1%, वर्षा कोसरे 77.5%, जितेंद्र चेलक 73.5%, मोनिका टण्डन 69% बना जर विद्यालय का मान बढ़ाया है। प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं। साथ ही जो विद्यार्थी अपने साथी विद्यार्थी से थोड़ा पीछे हुए हैं उन्हें घबराने की बात नही है थोड़ी और मेहनत करे वे भी सफल होंगे । शिक्षक स्टाफ से एस एल पाटकर, डी एस ध्रुव, पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, पी एल साहू, तारिणी कहार,महेश्वरी साहू, वी के तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, सेवनदास मनुकपुरी, विनोद वर्मा, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, सुमन भारती कोसरे, मनीष साहू कार्यालयीन स्टाफ से शकुंतला सोनी, सुषमा सागर,रूखमणी साहू, चेष्टा जोशी, प्रदीप यादव , जागेश्वरी गोस्वामी, योगेश्वरी चन्द्राकर सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।
भवदीय
फोटो