दिनांक 27 जनवरी 2024 से प्रारंभ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन दिनांक 07.02. 2024 को किया गया । क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 32 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार ₹25000 , एवं तृतीय पुरस्कार ₹10000 रु . रखा गया था । क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कड़क 11 बचेली वर्सेस ब्लैक टाइगर मैलावाड़ा के मध्य खेला गया, कड़क 11 बचेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 12 ओवरों में 145 रन बनाएं , जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक टाइगर मैलावाड़ा ने भी 12 ओवरों में 145 रन ही बना पायी और मुकाबला बराबरी पर आ गया । अंत में इस मैच का फैसला सुपर ओवर से किया गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक टाइगर मैलावाड़ा ने मात्र 8 रन बनाये, जिसे कड़क 11 बचेली ने 2 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया और 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के द्वारा विजेता टीम को 51001 रु. एवं ट्रॉफी , उप विजेता टीम को 25001 रु.एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया एवं तृतीय विजेता टीम मार्केट कैपिटल बचेली को आजाद युवा स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा 10001 रु. एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय श्रीमान नंदलाल मुड़ामी अ. ज. जा. मोर्चा , प्रदेश महामंत्री ( भाजपा) , श्रीमती पायके मरकाम ( जिला पंचायत सदस्य ) , श्रीमान सोमडु कोर्राम ( मंडल अध्यक्ष कुआकोंडा , भाजपा) , श्रीमान सुकालू मुड़ामी ( सरपंच , पालनार ) , श्रीमती सोनी कश्यप ( सरपंच , माहराहाऊरनार ) , श्रीमती रंजना कश्यप ( सरपंच , नकुलनार ) , श्रीमान राघवुलु जी ( जी. एम. , AM/NS किरंदुल ) , श्रीमान तेजप्रकाश सर ( AM/NS) , श्रीमान गोविंद राजन ( सिविल इंजीनियर) , श्रीमान समर सिंह ठाकुर , ( सचिव , फुलपाड़ ) , के. पी . सिन्हा ( संरक्षक aycc) , श्रीमान बामन कश्यप ( अध्यक्ष aycc) , श्रीमान पवन मुड़ामी ( उपाध्यक्ष aycc) , श्रीमान गोविंद सिंह ठाकुर ( सचिव aycc) एवं aycc सदस्य आशु , संजू , राहुल ,राम मुड़ामी , जगदीश ,पंकज , पिंटू ,अमित , अशोक ,इतु, राहुल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
आजाद युवा स्पोर्ट्स क्लब पालनार , फुलपाड़ एवं माहराहाऊरनार के सयुंक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर बिरसा मुंडा स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
Related Posts
Add A Comment