गौरव चंद्राकर महासमुंद जिला ब्यूरो 9993257295
कोरोना संक्रमण देखते हुए पिथौरा का बाजार अब सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक 7 अप्रैल से
पिथौरा/ पिथौरा एस डी एम राकेश कुमार गोलछा के निर्देशानुसार आज व्यापारी संघ के पदाधिकारियों व नगर पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री आत्मा राम जी के बीच हुई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है जिसके अनुसार पिथौरा शहर मे 7 अप्रैल से समस्त व्यापार सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगे ।मंगलवार को साप्ताहिक बंद पूर्ववत रहेगा। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने व्यापारी वर्ग द्वारा हर हरसंभव प्रयास किये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक मे बीजापुर के शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक मे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री आत्माराम यादव, अनूप अग्रवाल, गोपाल शर्मा, रितेश मोहंती,रमेश अग्रवाल, राजू अजमानी, रविंदर अजमानी आदि लोग उपस्थित थे।