related topics
पिथौरा भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा सैनिकों का सम्मान किया गया गौरव चंद्राकर महासमुंद जिला ब्यूरो 9993257295
पिथौरा /भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर व भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित साहू जी के निर्देशानुसार पर महासमुंद जिले के पिथौरा ग्रामीण मंडल में पूर्व सैनिक श्री प्रदोश रंजन पाड़ी जी का सम्मान साल एवम श्रीफल से प्रदेश विशेष आमन्त्रित सदस्य अजय नायक के नेतृत्व में किया गया साथ मे भाजयुमो पिथौरा ग्रामीण के अध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल जी गुलाब नायक जी नितिन जिंदल जी के उपश्थित थे।