युवा मोर्चा भाजपा सांकरा मंडल के महामंत्री बने कमलेश डड़सेना पिथौरा

BY: TRACKCG EDITOR
10-JUN-2021 ,THURSDAY (3 DAYS AGO)

युवा मोर्चा भाजपा सांकरा मंडल के महामंत्री बने कमलेश डड़सेना पिथौरा


गौरव चंद्राकर महासमुंद जिला ब्यूरो 9993257295


पिथौरा /सांकरा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू एंव भारतीय जनता युवा मोर्चा सांकरा मण्डल के अध्यक्ष गोविंद साहू जी के सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल सांकरा (जोंक) मण्डल कार्यसमिति सदस्य टीम घोषित की गई जिसमे 
इकदीपसिंग छाबड़ा(उपाध्यक्ष),रिकाश प्रधान (उपाध्यक्ष),हेमन्त ठाकुर(महामंत्री),कमलेश डड़सेना(महामंत्री),कन्दर बरिहा(मंत्री),वासुदेव साहू(मंत्री),नीरज राणा(कोषाध्यक्ष)तिरत चौधरी(शा.यो.स्वा.मण्डल),वरूणकुमार साहू(प्रचार प्रसार प्रमुख),तोषराम पटेल(प्रशिक्षण प्रमुख) कार्यसमिति सदस्य जिजमे से देवराज विशाल,मनोज बरिहा,हरिहर राणा,पमेश्वर साहू,पुरुषोंत्तम पटेल,पवन साहू,ख़िरसागर यादव,मनसाय सिदार,अखिलेश साहू,मधुसूदन पटेल,राजू यादव,राकेश भोई भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल कार्यसमिति सदस्य नियुक्त होने पर सभी पदाधिकारीयो एंव युवा कार्यकर्ताओ ने बधाई एंव शुभकामनाएं देते  हुए हर्ष  व्यक्त किया और नयी जिम्मेदारी को बखूबी से निर्वहन  करने व संघठन को मजबूती प्रदान करने एंव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका व योगदान देने को कहा


Create AccountLog In Your Account