जिला बेमेतरा के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कामता में एक गरीब अखनियाबाई यादव के घर आग से जलकर हुए राख। आग जलते हुए देखकर मोहल्ले के आसपास से कुछ लोग आग को बुझाने के लिए वहां पर आए जिसे देखा गया कि आग काफी तरीके से जल रहे हैं इतनी धूप में लोग आग बुझाते बुझाते हुए परेशान जब तक की आग बुझा उससे पहले घर के सामान जलकर हो गई राख। और घर पर केवल बुजुर्ग महिला ही घर पर थी और बाकी उनके 1 बच्चे हैं मालिकराम जो शहर में रहकर काम करते हैं आग जगने की वजह से दो घर जलकर राख हुए जिसमें कई सामान भी जलकर राख हो गए यह घटना कल दोपहर 2:30 बजे की है। और इस गरीब बुजुर्ग महिला के पास जीवन यापन करने के लिए कोई भी जमीन नहीं है बस इनकी बच्चे जो शहर से कमा कर के आते हैं उसी से इनका जीवन यापन इस पूरे परिवार को होता है। ग्राम पंचायत कामता के अखनियाबाई यादव के घर आग से जलकर हुई राख। जिला बेमेतरा के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कामता में एक गरीब अखनियाबाई यादव के घर आग से जलकर हुए राख। आग जलते हुए देखकर मोहल्ले के आसपास से कुछ लोग आग को बुझाने के लिए वहां पर आए जिसे देखा गया कि आग काफी तरीके से जल रहे हैं इतनी धूप में लोग आग बुझाते बुझाते हुए परेशान जब तक की आग बुझा उससे पहले घर के सामान जलकर हो गई राख। और घर पर केवल बुजुर्ग महिला ही घर पर थी और बाकी उनके 1 बच्चे हैं मालिकराम जो शहर में रहकर काम करते हैं आग जगने की वजह से दो घर जलकर राख हुए जिसमें कई सामान भी जलकर राख हो गए यह घटना कल दोपहर 2:30 बजे की है। और इस गरीब बुजुर्ग महिला के पास जीवन यापन करने के लिए कोई भी जमीन नहीं है बस इनकी बच्चे जो शहर से कमा कर के आते हैं उसी से इनका जीवन यापन इस पूरे परिवार को होता है।
रिपोर्टर. दुर्गम दास नवागढ़
मो.9131573762