अमरदीप चौहान वैश्विक महामारी के दौरान निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति खनन परियोजना से जुड़े लोगो के सहयोग से संभव हुआ - श्री रमेश खेर मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी एनटीपीसी तलाईपाली में कोयला उत्पादन का कार्य 16 नवम्बर 2019 को प्रारंभ हुआ। एनटीपीसी तलाईपाली एवं भारत सरकार के समझौते के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 5 लाख टन कोयला उत्पादन किया जाना था। इस चुनौती पूर्ण लक्ष्य को एनटीपीसी तलाईपाली द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-2021 में पूर्ण कर आठ लाख बारह हजार सात सौ टन का उत्पादन किया गया। एनटीपीसी तलाईपाली द्वारा 16 नवम्बर 2019 से आज दिनांक तक कुल 10 लाख टन कोयला का उत्पादन किया गया है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं वैश्विक महामारी के दौर में भी निरंतर कार्य में प्रगति देते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन परियोजना ने बड़ी उपलब्धी हासिल की है।
मुख्य महाप्रबंधक श्री खेर ने बताया की यह कीर्तिमान सभी के सहयोग से पूर्ण हो पाया है। मुख्य तौर पर जिला प्रशासन रायगढ़, प्रभावित ग्रामवासियों के सहयोग, मिडियाकर्मी, एस एस चटवाल के संविदा श्रमिक एवं एनटीपीसी के कर्मठ कर्मियों द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो पायी।
श्री खेर जी नें सभी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया एवं सभी हित धारकों से पुनः सहयोग का आहवान किया जिससे की भविष्य में भी इसी तरह तलाईपाली कोयला खनन परियोजना नियत समयावधि में अपने सभी निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सके।