
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर 21 अप्रैल 2025 । थाना तारलागुड़ा अंतर्गत 13वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ‘ए’ कंपनी, तारूड में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 211 मनमोहन मरकाम दिनांक 11 जनवरी 2025 से लापता हैं। प्रधान आरक्षक विमल किंडो ने इस संबंध में थाना तारलागुड़ा में गुम इंसान रिपोर्ट क्रमांक 01/2025 दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी को लगभग दोपहर 12:35 बजे कैंप परिसर में चेकिंग के दौरान आरक्षक मनमोहन मरकाम अनुपस्थित पाए गए। आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन करने और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके चलते 16 जनवरी 2025 को उनके लापता होने का जिला स्तर पर इस्तहार जारी किया गया।
गुम इंसान का विवरण इस प्रकार है
रंग : सांवला
ऊंचाई : 5 फीट 6 इंच
बाल : काले
चेहरा : गोल
शरीर : दुबला-पतला
भाषा : हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी
पहनावा : पेंट और शर्ट
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी आरक्षक मनमोहन मरकाम के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो तुरंत नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचित करें।
**संपर्क सूत्र:**
1. पुलिस नियंत्रण कक्ष – 62615-60040
2. थाना प्रभारी, तारलागुड़ा – 94791-94419
लापता आरक्षक की तस्वीर भी संबंधित थाने और सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जा चुकी है। आमजन से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की सूचना देने में सहयोग करें।