
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
ग्राम पंचायत तिमेड के आश्रित ग्राम रामपुरम में दिनांक 15 अप्रैल 2025 को ग्राम सभा का बैठक का आयोजन किया गया। उक्त ग्राम सभा की बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष पेरे फुलैया के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया गया। पुलैया ने एक–एक कर शासन की समस्त योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में बताया और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने लोगों से अपील की। ग्राम सभा में उपस्थित पूर्व जनपद उपाध्यक्ष टी. गोवर्धन ने भी शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को बताते हुए उनका लाभ जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच,उप सरपंच, पंच, ग्राम सभा के नोडल अधिकारी एवं ग्राम पंचायत तीमेड के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।