बीजापुर@ ग्राम मिड़ते निवासी श्री आयतु राम कुम्मा, पिता श्री रामा कुम्मा, उम्र 30 वर्ष जो कि 80 प्रतिशत दिव्यांगता से प्रभावित है, पूर्व के वर्षों में आयतु राम ने राजधानी रायपुर में जाकर टेलरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर पुनः अपने ग्राम लौटकर गांव में टेलरिंग दुकान खोला है जो उनके आजिविका का स्रोत है। जिला बीजापुर में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की श्रृंखला अंतर्गत आयतु राम को चिन्हांकन कर उन्हे बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदाय की गयी। मोटराइज्ड ट्रायसायकल पाकर दिव्यांग आयतु राम ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्हे अब कही भी आने जाने में असुविधा नही होगी। टेलरिंग से जुडी छोटे-मोटे आवश्यक सामाग्री लेने उन्हे बीजापुर आना पड़ता था। बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसायकल मिल जाने से उनकी इस समस्या का निराकरण हो गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री मैथियस कुजूर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री वेद प्रकाश नागेश उपस्थित रहे।