बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जिला बीजापुर के थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुण्डेम के ग्रामीणों को मिली सौगात, जिओ का मोबाइल टॉवर हुआ प्रारंभ, संचार सुविधा का मिला ग्रामीणों को लाभ।
जिला बीजापुर के सुदूर ग्राम गुण्डेम, छुटवाई के ग्रामीणों को संचार सुविधा का लाभ मिलेगा।
छ.ग. शासन के “नियद नेल्ला नार” योजना एवं केंद्र की “यू एस ओ एफ” योजना के तहत दिनांक 04/03/2025 को ग्राम गुण्डेम में मोबाइल टावर की सुविधा शुरू की गई है। मोबाइल टावर की स्थापना से ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलना संभव हो गया है, साथ ही मजबूत नेटवर्क एवं इंटरनेट की सुविधा से ग्रामीण अंचल के पढ़ने वाले छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे लाभ मिलेगा।
दिनांक 16/12/2024 को केन्द्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह के जिला बीजापुर गुण्डेम प्रवास के दौरान ग्रामीणों, जवानों एवं कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र में संचार व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु ग्राम गुण्डेम में मोबाईल टावर स्थापित किये जाने की मांग की गई थी।
क्षेत्र में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन की सुविधा के साथ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। स्थानीय निवासियों को अब अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने में आसानी होंगी l