पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने श्रीमती कीर्ति नायक को पाटन जनपद अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।भाजपा के निर्वाचित तथा भाजपा में शामिल पाटन ब्लॉक के जनपद सदस्यों के साथ एक बैठक में आपसी चर्चा ओर सभी की सहमति से तय कर पार्टी के प्रवेक्षक के रूप में पहुंचे राजेंद्र पाध्ये ने श्रीमति कीर्ति नायक को भाजपा की ओर से पाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए अधिकृत किया ।पाटन जनपद में सदस्यों की संख्या बल के आधार पर भाजपा का जनपद अध्यक्ष निर्वाचित होना लगभग तय है इस हिसाब से कहा जा सकता है कि श्रीमति कीर्ति नायक पाटन जनपद की नई अध्यक्ष चुनी जाएंगी इस पर किसी तरह की कोई शंका की गुंजाइश ही नहीं है ।ज्ञात हो कि पाटन ब्लॉक सांसद विजय बघेल जी का विधानसभा क्षेत्र है तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भी यही के निवासी है ।इन सभी की कड़ी मेहनत और प्रयासों से पाटन जनपद में भाजपा तथा समर्थित सदस्यों की संख्या बहुमत से कही ज्यादा है इस हिसाब से पाटन जनपद में भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित होना तय माना जा रहा हैं।