बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
40 सालों से कांग्रेस ने जनपद पंचायत में अपना कब्जा बनाकर रखा था चालीस साल बाद पहली बार जनपद अध्यक्ष के लिए निर्विरोध भाजपा समर्पित प्रत्यासी सरिता कुडेम चुनकर आई है इनके सामने किसी जनपद सदस्य ने अध्यक्ष के लिए आवेदन नहीं भरा हैं।

चुनाव संपन्न के पहले अध्यक्ष के लिए थोड़ी बहुत कशमकश चल रही थी गणेश पोट्टम को अध्यक्ष बनने के लिए उनके कुछ समर्थक वहां गोटी खेल रहे थे लेकिन प्रभारी बनकर आए संजय लुक्कड़ ने मैदान सँभालते हुए सरिता कुडेम को निर्विरोध करा दिया। सिंगल आवेदन आने के बाद एसडीएम यशवंत नाग, सीईओ दिलीप उइके ने अध्यक्ष का प्रमाण दे दिया और उन्हें अध्यक्ष घोषित कर दिया