ट्रायसायकल पाकर सुक्कू पिटला ने जिला प्रशासन को ज्ञापित किया धन्यवाद
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार उप संचालक समाज कल्याय कमलेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में सुक्कू पिटला पिता मुत्ता ग्राम पेददाकोडेपाल के अस्थि बाधित दिव्यांग को 28 फरवरी 2025 को ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। दिव्यांग वर्तमान में छोटा किराना दुकान संचालित करता है। पूर्व में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग को ट्रायसायकल प्रदाय किया गया था, जो की कापी पुराना हो चुका है। वर्तमान में नया ट्रायसायकल विभाग द्वारा प्रदाय किया जिसे पाकर दिव्यांग सुक्कू पिटला ने जिला प्रशासन एवं समाज कल्न्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।