राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
साबरकांठा जिले में हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट द्वारा एकात्म अभियान V.2 की उल्लेखनीय शुरुआत 24 फरवरी 2025 से हुई है। हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट के ग्लोबल गाइड कमलेशभाई पटेल (दाजी) युवाओं में विशेष रूप से प्रिय हैं। साबरकांठा एकात्म अभियान V.2 के प्रारंभ में 5 कॉलेजों के 550 से अधिक युवा और 20 से अधिक अध्यापकों को हार्टफुलनेस ध्यान के तीन सत्रों का अनुभव प्रदान किया गया।

एशियन पॉलिटेक्निक, वडाली के डायरेक्टर मितेशभाई पटेल के अनुसार: “हमारे सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स के छात्र बातचीत में संकोची और आत्मविश्वास की कमी महसूस करते थे। मात्र तीन सत्रों के बाद, इन छात्रों को आत्मविश्वास से बातचीत करते हुए देखकर मुझे अत्यंत हर्ष हुआ। मैं अपने कैंपस के सभी छात्रों और अध्यापकों को यह प्रशिक्षण देना चाहता हूँ।”
अहमदाबाद से मितालीबेन और उनकी टीम द्वारा इन कॉलेजों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
नरसिंहभाई देसाई सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट और यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।