जिला ब्यूरो चीफ सरगुजा/उदयपुर दैनिक ट्रैक सी.जी. न्यूज
उदयपुर@
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिरमिटी रोड में सेंट्रल बैंक से नीचे रामाधार साहू(बबलू) के घर के सामने कैंपस में खड़ी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे सीजी 15 ईए 5041को सुबह 5बजे अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया।
कैंपस में और भी 15 मोटरसाइकिल खड़ी थी लेकिन बाकी को छोड़कर नया बाइक को ही चोरी किया। जानकारी के मुताबित सुबह 4 बजे बाइक खड़ा था इसके बाद ही चोरी हुआ है। बताया जा रहा है कि रात को यूपी झारखंड और कोलकाता से आए लोग देर रात तक घूम रहे थे।