महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारत सरकार शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय द्वारा संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिसका उद्देश्य देशभर में 15 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो औपचारिक शिक्षा का अवसर खो चुके है एवं औपचारिक शिक्षा का उम्र पार कर चुके है और अब सीखने की आवश्यकता महसूस करते है इनको साक्षर कर भारत को शतप्रतिशत साक्षर बनाकर देश को विकसित भारत बनाना है नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ऐसे शिक्षार्थियों में पाँच महत्त्वपूर्ण घटक को पूरा करने पूरा कार्यक्रम बनाया गया है जिसमें प्रथम घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दूसरा घटक है महत्त्वपूर्ण जीवान कौशल जैसे – वित्तीय साक्षरता ,डिजिटल साक्षरता,क़ानूनी,पर्यावरण आदि ,तीसरा घटक व्यावसायिक कौशल ,चौथा घटक बुनियादी शिक्षा एवं पाँचवा घटक सतत शिक्षा प्रदान करना है । ज़िला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आगामी 23 मार्च को होने वाले बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन टेस्ट में अधिक से अधिक शिक्षार्थियों को शामिल करने के लिए आवश्यक तैयारी हेतु ग्राम प्रभारियों /प्रधानपाठकों की बैठक ली गई जिसमे स्वयंसेवी शिक्षकों को बोर्ड सी मिलने वाले बोनस अंक , परीक्षा की तैयारी ,उल्लास कार्यक्रम की अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने संबधी निर्देश दिए गए ।
साक्षरता कार्यक्रम को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए अभनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू के मार्गदर्शन में FLNAT 2025 की तैयारी के लिए अति महत्त्वपूर्ण तैयारी हेतु इस बैठक को आयोजित किया गया जिसमे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश साहू ने शिक्षकों को पूर्ण सहयोग के साथ इस आगामी आयोजन को सफल बनाने के लिए टिप्स दिए वही
हेमन्त कुमार साहू विकासखंड साक्षरता मिशन प्राधिकरण नोडल अधिकारी अभनपुर ने पीपीटी के माध्यम से आगामी आंकलन टेस्ट की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत किए , सहायक नोडल दीपक ध्रुवंशी के द्वारा उल्लास प्रचार प्रसार हेतु श्लोगन निर्माणकर पाम्पलेट का वितरण किया गया ,बैठक में पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य नाज़िमा एज़ाज़ एवं विकासखंड के समस्त प्रधानपाठक उपस्थित रहे ।
फोटो