सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
संगीता सिंह उप संचालक समाज कल्याण विभाग महासमुंद, ए.के. द्विवेदी सहायक ग्रेड 03 उपकरण शाखा प्रभारी महासमुंद, रम्भा जायसवाल बी आर पी (cwsn) सरायपाली, दीवान सर पंचायत स्पेक्टर जनपद पंचायत बसना, शासकीय दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष पुकराम कुर्रे,जिला अध्यक्ष महासमुंद चरण सिंह साहू एवं ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली चंद्रशेखर पटेल इन सभी के प्रयास से उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री के अध्ययनरत बालक गजेन्द्र यदु को ट्राई सायकिल जनपद पंचायत बसना में मिला जिससे बच्चे में खुशी की लहर दौड़ गई अब वह आसानी से विद्यालय पहुंच सकता है।
फोटो