बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर संबित मिश्रा ने 28 फरवरी 2025 को सेवानृवित्त होने वाले वाहन चालक विमल प्रसाद सेठिया को सेवानृवित्ति तिथि से ही पेंशन आदेश प्रदान किया। कलेक्टर मिश्रा ने उनके सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। सेवानृवित्त होने वाले कर्मचारी विमल प्रसाद सेठिया वाहन चालक कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर में कार्यरत थे। सेवा निवृत्त विमल प्रसाद सेठिया से पूछा कि पहले बीजापुर कैसा था कर्मचारी द्वारा पहले के बीजापुर के बारे में बताते हुए कहा कि पहले आने जाने में पहले बहुत कठिनाई होती थी सुविधाओं का बहुत अभाव किंतु आज जब मै सेवा निवृत्त हो रहा हूॅ तो बीजापुर बहुत विकास की ओर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। पेंशन प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण के संबंध में जिला कोषालय अधिकारी महावीर टंडन ने बताया कि कर्मचारी यदि अपनी सेवा पुस्तिका की जांच कराते रहें और समय पर पेंशन फार्म भर कर कार्यालय में जमा कर दें तो पेंशन आदेश जारी होने में विलंब नहीं होता है। कर्मचारी अपने नाम का मिलान अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक से जरूर कर लें ताकि पेंशन के समय कोई समस्या न आये।