जांजगीर – चांपा बलौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत पिसौद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पिसौद का चुनाव इस बार का रोमांच भरा रहा जहां धाजाराम साहू लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे थे हाल ही में धाजाराम साहू भाजपा जांजगीर मंडल के अध्यक्ष भी चुने गए है वही इस बार पंचायत चुनाव में सरपंची में भी दाव अजमा रहे थे पूर्व में दो बार चुनाव हार चुके थे लेकिन इस बार ग्राम पिसौद के मतदाताओं ने उनका पूर्ण समर्थन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को 884 वोट से हारते हुए 1510 वोट हासिल किए थे वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गिरधारी साहू को 626 वोट प्राप्त हुए है ।
ग्राम पंचायत पिसौद के सरपंच बने धाजाराम साहू,तीसरी प्रयास में मिली सफलता
Related Posts
Add A Comment