पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
सरस्वती शिशु मंदिर पिरदा में कक्षा दशम के भैया-बहनों की विदाई एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिरदा की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अरूणा अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गजानन अग्रवाल, सेजेस पिरदा के वरिष्ठ व्याख्याता महेश कुमार बरिहा, क्षेत्र में युवा साहित्यकार कुमार लोरीश, पालक सदस्य सम्पत साहु मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशु मंदिर समिति परिवार के संयोजक श्री देवचन्द्र नायक ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ अरुणा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया, इस अवसर पर उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मेरी शिक्षा-दीक्षा भी शिशु मंदिर में हुई है तथा विदा ले रहे भैया-बहिन अपने सीखे गये संस्कारों को सर्वांगीण विकास में लगाएं।
साहित्यकार कुमार लोरीश ने कहा कि प्रत्येक छात्र अपने लिए एक लक्ष्य स्थापित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने संकल्पित हों। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त को उद्धृत करते हुए कहा कि नर हो न निराश करो मन को।
कुछ काम करो। इस मानव तन को उपयोगी बनाओ। देवचन्द्र नायक ने जीने की कला और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए बताए। अपने आशीर्वचन में महेश कुमार बरिहा ने अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से आचार्य योगेन्द्र प्रधान, राजू गडतिया, देवराज प्रधान द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ललित बेहरा ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य लिंगराज साहू, महादेव पात्र,दीदी मोना पटेल, सुलभा प्रधान,संजु बारिक का विशेष सहयोग रहा।
फोटो