पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
पंचायत चुनाव 20 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमें पिथौरा विकासखंड के सबसे बड़ी पंचायत ग्राम पंचायत सांकरा से सरपंच पद पर पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सिंह छाबड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गजेंद्र चौधरी को 480 वोट से हराकर ग्राम पंचायत सांकरा में विजय हासिल किया, सांकरा में कुल मतदाता 2135 है जिसमें 1739 मतदाताओं ने मतदान किया था जिसमें सतपाल छाबड़ा को 938 एवं चौधरी को 458 वोट तथा शपथ सिधार को 275 राजेश विंग को 26 वोट मिले थे सतपाल छाबड़ा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय व ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं उनके अध्यक्ष कार्यकाल भी लोगों के लिए विकास कार्य कराए थे इस बार वे ग्राम सांकरा के सरपंच पद पर विजई होकर पुनः विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे, उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं आम जनता की जीत है, मैं सब के साथ मिलकर ग्राम विकास का कार्य करेंगे।
फोटो