मन की बात में पीएम ने दिया सेहत का मंत्र
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर के वार्ड क्रमांक 9 में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” की 119वीं कड़ी का प्रसारण सुना गया.कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंह निषाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, रैदास गोयल, पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, वीरेन्द्र तिवारी, श्रीमति रामकुंवर सिन्हा, संतोष डड़सेना, संदीप सेन, भीमा रौतिया, कौशल मानिकपुरी, भाजपा नेत्री ऊषा श्रीवास्तव, भाजपा नेता मनमोहन जैन, रमेश पटेल, मंडल कोषाध्यक्ष मनमीत रिक्की छाबड़ा, किशोर पटेल, पुष्पराज गजेंद्र, सरजु तिवारी, रामचंद्र सिन्हा, इंद्रेश्वर सिन्हा, देवकुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में देश की तकनीकी और वैज्ञानिक उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए स्पेस सेक्टर में भारत की नई ऊंचाइयों की सराहना की। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र करते हुए क्रिकेट और अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की सफलता की तुलना की। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह टीम इंडिया क्रिकेट में शतक लगाती है, उसी तरह भारत ने अंतरिक्ष में भी ‘शतक’ जड़ा है। उन्होंने इसरो के 100वें रॉकेट प्रक्षेपण को देश की वैज्ञानिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी ने दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बोर्ड परीक्षा का समय है। मैं अपने युवा-साथियों यानि परीक्षा योद्धाओं को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आप बिना कोई तनाव लिए पूरी सकारात्मक भावना के साथ अपनी परीक्षाएं दीजिए। हर वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हम अपने परीक्षा योद्धाओं से परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं
मोटापे पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान मैंने एक बहुत ही अहम विषय उठाया है, जिसने देश में एक नई चर्चा की शुरुआत की है ये विषय है ‘मोटापा’ एक फिट और स्वस्थ राष्ट्र बनने के लिए हमें मोटापे की समस्या से निपटना ही होगा। एक अध्ययन के मुताबिक आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। खाने में तेल का कम उपयोग और मोटापे से निपटना यह केवल व्यक्तिगत पसंद नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है. खान-पान में तेल का अधिक इस्तेमाल दिल की बीमारी, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी ढ़ेर सारी बीमारियों की वजह बन सकता है।
फोटो