महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्कूली बच्चों में विज्ञान अनुसंधान के प्रति रुचि बढ़ाने ,विज्ञान के प्रचार प्रसार करने ,नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर जिलास्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के सौजन्य से प्यारे लाल यादव हिंदू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में किया गया कार्यक्रम रायपुर जिलाशिक्षा अधिकारी
विजय खंडेलवाल के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई डीईओ ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को मोटिवेट करते हुए डॉ सीवी रमन जी के द्वारा उनके खोज रमन इफेक्ट के कारण नोबेल पुरस्कार तक के सफर को संक्षिप्त में बताए एवं बच्चों को निरंतर नए-नए सोच को स्वयं करके देखने ,परखने की बात कही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में
डॉ रागिनी पाण्डेय विभागाध्यक्ष भौतिकी दु बा कॉलेज रायपुर उपस्थित रहीं जोकि शिक्षकों के लिए विशेष व्याख्यान में कहा कि भौतिकी हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा है हम बिना विज्ञान के कोई काम नहीं कर सकते है वैज्ञानिको के द्वारा किए गए अनुसंधान के बारे में हमारे वेदों से लेकर अनेक धर्म ग्रंथों में कई जगह वर्णन मिलते है । कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्राचार्य
दोन्देकला रूचि सोनी, प्राचार्य नीलिमा शर्मा रविशंकर परिसर हा से विद्यालय रायपुर, प्राचार्य पुरेना रायपुर मंजरी जैन, प्राचार्य मठपारा रीना पाण्डेय, प्राचार्य देशमुख हिन्दू हा.से . विद्यालय रायपुर, के एस पटले डी एम सी समग्र शिक्षा रायपुर , इंदिरा गांधी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की उपस्थिति रही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान क्विज, पोस्टर, मॉडल एवं शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विधाओं में 106छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं 65 शिक्षकों ने कार्यशाला में भाग लिया। चयनित प्रतिभागी हाईस्कूल मॉडल में प्रथम रूपल राठी
पी एम श्री तिल्दा नेवरा, द्वितीय मानसी पटेल पी एम श्री सेजेस खोरपा, तृतीय नंदिनी यादव शास हा से स्कूल बोरियाखुर्द,हायर सेकंडरी मॉडल में प्रथम सादिया सुल्ताना शहीद स्मारक रायपुर, द्वितीय जैस अहमद बी पी पुजारी रायपुर, तृतीय मुस्कान पटेल जे आर दानी रायपुर रहे।
पोस्टर हाई स्कूल में प्रथम अवंतिका सिंग सेजेस शहीद स्मारक, द्वितीय पिंकी प्रजापति राधाकृष्ण हा से स्कूल रायपुर, तृतीय संध्या भारती बी पी पुजारी रायपुर
हायर सेकंडरी पोस्टर प्रथम खुशबू वर्मा पी एम श्री सेजेस तिल्दा नेवरा, द्वितीय धीरज देवांगन सेजेस लालपुर, तृतीय पल्लवी बघेल हा से स्कूल छछानपैरी रहे।क्विज प्रतियोगिता में प्रथम टीम नोमान अली सेजेस शहीद स्मारक एवं गोविंद पाल पीएमश्री सेजेस खोरपा, द्वितीय टीम शेरेल डेविड सेजेस शहीद स्मारक एवं दीक्षा कुर्रे हा से स्कूल छछानपैरी, तृतीय टीम कुलेश्वरी साहू हा से विद्यालय रामनगर बस्ती एवं दलजीत कौर सेजेस सरोना रहे।आयोजनको सफल बनाने के लिए जिला रायपुर के साइंस रिसोर्स टीम में से सोमा बनिक जिला कोऑर्डिनेटर , डॉ.माधुरी बोरेकर,कल्याणी पवार,अपर्णा तिवारी वही कार्यक्रम में सफल संचालन शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने किया ।
फोटो