ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
मुंगेली – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मुंगेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों को आज प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों के नाम की घोषणा की गई। इसके पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने नव निवार्चित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया, इनमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 धरमपुरा से श्री उमाशंकर साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीकांत पाण्डेय और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से श्री लक्ष्मीकांत भास्कर शामिल हैं। बता दें कि 17 फरवरी को मुंगेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत 04 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हुआ था, जिसके सारणीकरण और मतदान परिणाम की घोषणा आज की गई है।
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
Previous Articleलोक अदालत 08 मार्च को, सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित
Next Article कलेक्टर एवं एसपी ने किया उपजेल का निरीक्षण
Related Posts
Add A Comment