बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
भाजपा प्रत्याशी गीता सोम पुजारी ने कांग्रेस उम्मीदवार को 1,376 मतों के बड़े अंतर से हराकर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया ।
भाजपा का वार्डों में दबदबा, कांग्रेस सिमटी दो सीटों पर ।

इस चुनाव में भाजपा ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए 15 में से 13 वार्डों में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 2 वार्डों में संतोष करना पड़ा। भाजपा की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बीजेपी के विजयी पार्षद
वार्ड नंबर 01 – अरविंद पुजारी (भाजपा)
वार्ड नंबर 02 – यशोदा पैकरा (भाजपा)
वार्ड नंबर 03 – हितेश साहनी (भाजपा)
वार्ड नंबर 05 – राधा लकड़ा (भाजपा)
वार्ड नंबर 06 – सुंगती चालकी (भाजपा)
वार्ड नंबर 07 – मुन्ना ताती (भाजपा)
वार्ड नंबर 08 – बसंती लिंगम (भाजपा)
वार्ड नंबर 09 – पप्पू चौहान (भाजपा)
वार्ड नंबर 11 – संजय गुप्ता (भाजपा)
वार्ड नंबर 12 – विक्रम दुदी (भाजपा)
वार्ड नंबर 13 – मुकेश राठी (भाजपा)
वार्ड नंबर 14 – सत्यवती पुजारी (भाजपा)
वार्ड नंबर 15 – पुरुषोत्तम भंडारी (भाजपा)
कांग्रेस के विजयी पार्षद
वार्ड नंबर 04 – बेनहूर रावतिया (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 10 – बबीता झाड़ी (कांग्रेस)
भाजपा की जीत पर जश्न का माहौल
नगर पालिका चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। नगर में जश्न का नजारा देखने को मिल रहा है।
महेश गागड़ा से नव-निर्वाचित पार्षदों ने लिया आशीर्वाद ।
नगरपालिका चुनाव में मिली इस जीत के बाद भाजपा के नव-निर्वाचित पार्षदों ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि बीजापुर की जनता ने भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा जताया है ।
महेश गागड़ा की पहली प्रतिक्रिया ।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भाजपा की इस प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए कहा ।
यह जीत जनता की उम्मीदों और हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। हम बीजापुर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे। भाजपा सरकार की योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य रहेगा ।
भोपालपटनम के गांधी चौक पर जश्न और आतिशबाजी ।
भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भोपालपटनम पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गांधी चौक पर भव्य जश्न मनाया। भोपालपटनम में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है, जहाँ आतिशबाजी की गई और जय – जयकार के नारों से माहौल गूंज उठा।
नए नेतृत्व के साथ आगे बढ़ेगा बीजापुर
बीजापुर नगर पालिका में भाजपा की इस बड़ी जीत से साफ हो गया है कि जनता ने भाजपा के नीतियों और विकास कार्यो पर भरोसा जताया है। अब देखना होगा कि नए नेतृत्व के साथ नगर में विकास कार्यों को कितनी तेजी से आगे बढ़ाया जाता है। नगरवासियों को उम्मीद है कि यह नेतृत्व शहर के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, जल आपूर्ति और सड़क विकास जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान देगा।
क्या कहती है यह जीत ।
भाजपा की यह जीत स्थानीय विकास और मजबूत संगठनात्मक रणनीति का परिणाम मानी जा रही है। बीजापुर नगर पालिका चुनाव के नतीजे यह दर्शाते हैं कि भाजपा ने स्थानीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत की है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी पर भरोसा बढ़ा है ।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नव-निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी और उनकी टीम किस तरह बीजापुर के विकास को नई दिशा देती हैं। नगरवासियों को इस नए नेतृत्व से काफी उम्मीदें हैं, और भाजपा ने भरोसा दिलाया है कि वे इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ।