शबरी माता की पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की*
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
माघ महिना के पावन अवसर पर ग्राम सिंघनपुर श्री शबरी माता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने मां शबरी माता की मंदिर पहुंचे व पूजन कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके पूर्व समस्त ग्रामवासियों ने बाजे गाजे व किर्तन दल के साथ फुलमाला पहनाकर एवं मोमेंटो से विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का भव्य स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित श्रद्धालुजनों को शबरी माता महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और शबरी माता की श्री राम के प्रति भक्ति को बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि श्री राम जी ने शबरी माता की भक्ति से प्रसन्न होकर उनके जुठे बेर खाए थे। उन्होंने आगे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार किये।
फोटो