सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी, संकुल- सिंघोड़ा में मातृ पितृ पूजन दिवस के शुभ अवसर पर अध्यनरत छात्रों के माता-पिता को शाला में आमंत्रित किया गया जिसमें लगभग सभी छात्रों के पालक उपस्थित हुए कार्यक्रम में समस्त माता-पिता व शिक्षकों द्वारा सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात पदस्थ शिक्षक डोलमानी चौहान द्वारा माता-पिता की भूमिका, महत्व तथा उनके स्थान को बताया गया। उसके बाद समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा अपने पलकों की पूजा एवं परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया गया समस्त पालको के लिए समर्पित गीत गाया गया, माता-पिता एवं शिक्षकों के आज्ञाओं का सदैव पालन हेतु वचन दिया गया। पदस्थ शिक्षक कमल नारायण भोई द्वारा उपस्थित समस्त माता को स्वास्थ्य परीक्षण प्रश्नोत्तरी खेल, पिताओं को स्फूर्ति व जागरूक प्रतियोगी खेल और माता-पिता जुगल खेल का आयोजन कर उनको शाला एवं छात्रों की शिक्षा से जोड़ा गया। विजयी पालकों को प्रभारी प्रधान पाठक ओमप्रकाश साव एवं साथी शिक्षकों द्वारा मोमेंटो व श्रीफल से पुरस्कृत किया गया। ‘हेल्दी पिता’ का अवार्ड पीयूष प्रधान के पिता राधाकांत प्रधान को, “हेल्थ कॉन्शियस माता” का अवार्ड जिगर मिश्रा की माता पिंकी मिश्रा को, “एक्टिव माता-पिता” का अवार्ड संध्या विशाल के पालक तेजराम विशाल एवं सावित्री विशाल को तथा “शिक्षित माता-पिता” का अवार्ड पीयूष प्रधान के पालक राधाकांत प्रधान एवं मालती प्रधान को मिला मातृ पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष में उपस्थित समस्त छात्रों के साथ उपस्थित सभी पलकों को ओम प्रकाश साव द्वारा न्योता भोज कराया गया।
फोटो