हमें समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियो को समझ कर समाज के लिए अच्छे करना चाहिए –श्री नरेन्द्र पटेल
आज दिनांक 15.02.2025 को जिला जेल अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ मान. द्वितीय जिला न्यायाधीश महोदय की उपस्थिती में पाकशाला का निरीक्षण किया गया। जहाँ अरहर की दाल, मिक्स सब्जी, चावल व रोटी बनी हुई थी । बदियों से भोजन के बारे में पूछने पर उन्होने भोजन अच्छा होना बताया। इसके साथ मुलाकात कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। महिला बैरक में कुल 23 महिला बंदी है। जिनसे उनके वकील, जमानत आवेदन व अपील के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी अपील, जमानत आवेदन लग चुके प्रत्येक बंदियों से सामूहिक मुलाकात कि गई उन्हें निशुल्क विधिक सहायता योजना, utrc, LADCS के बारे में बताया गया। साथ ही श्री नरेन्द्र पटेल जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा कहानी के माध्यम से समाज व अपने माता-पिता के प्रति जीवन जीने व अच्छे कार्य करने की सीख प्रदान कि गई। शिविर के साथ जिला अस्पताल के चिक्तिसको के माध्यम से दवाओं का वितरण किया गया।इस दौरान शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, जेल अधीक्षक श्री इंद्रदेव तिवारी, डिप्टी डिफेंस काउंसिल साबिर अली, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल आयुष सोनी व जेल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।