क्षय रोग से जिले को मुक्त बनाने एसईसीएल बना सहभागी
अनूपपुर 12 फरवरी 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आव्हान पर चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अनूपपुर जिले को क्षय रोग से मुक्त करने की दिशा में सशक्त कार्य किए जा रहे हैं
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के सीएसआर मद अंतर्गत जिला चिकित्सालय अनूपपुर स्थित स्व सहायता भवन में बुधवार 12 फरवरी को क्षय रोगियों के निदान और उपचार में होने वाली देरी को कम करने के लिए, उन्नत जांच का उपयोग करके मरीज चिन्हांकन अभियान को सशक्त बनाने,समानांतर रूप से टीबी के कारण होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए अभियान के अंतर्गत उच्च जोखिम वाले रोगियों की विशेष देखभाल, निक्षय पोषण, आदि विषय पर चर्चा कर अभियान को गति देकर और सशक्त किए जाने पर बल दिया गया।
आज कार्यक्रम में टीबी हारेगा, भारत जीतेगा थीम को मजबूती प्रदान कर क्षय रोग पर विजय प्राप्त करने का संकल्प लिया गया।
जिले में जिला प्रशासन आर के एचआईव्ही रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई तथा एसईसीएल द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन तथा एसईसीएल के निदेशक कार्मिक श्री विरंची दास जनरल मैनेजर सीएसआर श्री आलोक कुमार के सहयोग से क्षय रोग उन्मूलन पर कार्य किया जा रहा है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके वर्मा एसईसीएल जमुना कोतमा के महाप्रबंधक श्री पीके त्रिपाठी महाप्रबंधक ऑपरेशन श्री अजय कुमार तथा आर के एचआईव्ही रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार जिला क्षय अधिकारी डॉ एस सी राय जमुना कोतमा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी डॉ सतीश कुमार डीएलसी डॉ शिवेंद्र द्विवेदी एसईसीएल हेड क्वार्टर के श्री पीयूष प्रताप मल, श्री अरनव मंडल डब्ल्यूएचओ के संभागीय सलाहकार डॉ दिव्यांशु शुक्ला आरके एचआईव्ही रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई की योगिता बोरकर, श्री राहुल सिंह सहित प्रबुद्ध जन, समाजसेवी तथा स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन श्री भाई लाल पटेल अन्य अधिकारी, कर्मचारी व हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।