बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
थाना भोपालपट्नम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया l
दिनांक 11/02/2025 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 10/02/2025 की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुम्मर सम्मैया की डंडे से मारकर हत्या कर दी गई है। प्रकरण में थाना में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
जांच में गवाहों के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर संदेही सुनारकर सुमन ऊर्फ सम्मैया से पूछताछ करने पर बताया गया कि मृतक कुम्मर सम्मैया के द्वारा सोने के लिए मना करने पर शराब के नशे में पास रखे डंडे से सिर पर प्राणघातक वार कर हत्या करना स्वीकार किया गया।
प्रकरण में हत्या के आरोपी सुनारकर सुमन ऊर्फ सम्मैया को हत्या में प्रयुक्त आलाजरब के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना भोपालपट्नम में वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।