महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नियुक्त एम्बेसडरों की मीटिंग महाविद्यालय के कंप्यूटर ऐप्लिकेशन विभाग में ली गई । उक्त मीटिंग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती करुणा दुबे के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में NEP संयोजक डॉ. ई.पी. चेलक, सह-संयोजक डॉ. रीता पांडे ,सदस्य प्रो.अजय राजा, डाॅ. अजय कुमार देवांगन एवं समस्त कक्षाओं से चयनित NEP एम्बेसडर कला संकाय से नीलम सूर्यवंशी एवं जतिन, विज्ञान संकाय (गणित) से सुमन,आयुष कुमार ), विज्ञान संकाय (बायोलॉजी ) से आदित्य, मुस्कान चंद्राकर, वाणिज्य संख्या से संस्कार तंबोली एवं नेहा साहू, कंप्यूटर एप्लीकेशन संकाय से निकिता चंद्राकर एवं रुद्राक्ष चंद्राकर एंबेसडर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।उपरोक्त बैठक मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संयोजक डॉ ई पी चेलक ने बताया की स्नातक 2nd सेम मे पूर्व वर्ष चयनित DSC के पाठक्रम यथावत रहेंगे तथा AEC के विषय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अबटित विषय के अनुसार.. कला संकाय पर्यावरण अध्यन, विज्ञान संकाय हिंदी, वाणिज्य संकाय अंग्रेजी का अध्ययन कराया जायेगा…
साथ ही VAC, SEC,GE आदि विषय का पूल विभाग से प्राप्त होते ही अबटित किया जायेगा…
इस सम्बन्ध मे सभी छात्र छात्रों को जागरूक करने हेतु अम्बेसडर छात्रों को प्रशिक्षित किया गया।
फोटो