शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
धमतरी । धमतरी जिले के जनपद पंचायत धमतरी के क्षेत्र क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हेतु जयंत नेताम जनपद सदस्य हेतु चुनावी मैदान पर उतरा है, क्षेत्र क्रमांक 25 में अनुसूचित जाति से आरक्षित है जिसके चलते चुनावी मैदान में जयंत नेताम पूर्व उपसरपंच चुनाव लड़ रहे हैं, जयंत नेम को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा ब्लैक बोर्ड छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है,
* शिक्षित एवं अनुभवी उम्मीदवार है जयंत नेताम*
जनपद पंचायत धमतरी क्षेत्र क्रमांक 25 अक्लाडोंगरी,कोहका, तिर्रा, कोलियारी नया पुराना , चिखली मटेगाहन,कोंडागांव आर , मॉल गांव सठियारा, कोदागहन , ग्राम पंचायत आते हैं, जिसके लिए जयंत नेताम चुनावी मैदान पर उतरा है, पंचायती राज अधिनियम के तहत अनुभव है साथ ही शिक्षा की भी कमी नहीं है जयंत नेम की शैक्षणिक योग्यता भी पढ़े लिखे और अनुभावशील पुरुष हैं चुनाव जीतकर जनपद पंचायत पहुंचता है तो क्षेत्र का विकास होना स्वाभाविक है,
“” पारिवारिक पकड़ मजबूत””
जयंत नेम का राजनीति से वर्षों का नाता है उनका व्यवहार क्षेत्र में बहुत ही अच्छा है लोगों से परस्पर पारिवारिक और सहयोगात्मक भाव से मेल मुलाकात होता रहता है जिसके कारण क्षेत्र में समाज में उनका पैठ बना हुआ है, स्थिति बेहद मजबूत है जयंत नेताम वैसे तो अपनी पहचान के मोहताज नहीं है क्षेत्र में भी सभी लोग भली भांति से परिचित है।
:- क्षेत्र को विकसित और सशक्त बनाना जयंत नेताम की उद्देश्य :
जयंत नेम का उद्देश्य है कि जनपद क्षेत्र को एक विकसित और सशक्त क्षेत्र बनाना है उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता और रोजगार के अवसर को शामिल किया है उनका कहना है कि हर नागरिक को समान अवसर मिलना चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए जनता का समर्थन और भरोसा जनपद क्षेत्र क्रमांक 25 में जयंत नेम को नंबर वन के रूप में देखा जा रहा है तथा हर किसी के मुख से दुकानों तालाबों घरों चाचा रहो खेतों खलियानों में युवा बुजुर्ग महिलाएं पुरुष वर्ग में बहुचर्चित हो रही है उनकी सहजता और मिलान कर स्वभाव और हर वर्ग के लिए साथ संवाद की क्षमता में उन्हें जनता के दिलों में खास जगह दी है