माँ नर्मदा जी के उद्गम स्थल अमरकंटक में नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर अमरकंटक नर्मदा महोत्सव, 2025 का आयोजन दिनांक 03 फरवरी से 05 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्रीमान पी०सी० गुप्ता जी के निर्देशानुसार, अमरकंटक नर्मदा महोत्सव, 2025 में उपस्थित होने वाले श्रृद्धालुओं की सहायता तथा म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं 08 मार्च, 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हेल्प डेस्क का आयोजन दिनांक 04 एवं 05 फरवरी, 2025 को किया गया है।
इस अवसर पर श्री पवन कुमार शंखवार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम द्वारा उपस्थित जनों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, मध्यस्थता योजना एवं म०प्र० अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से बताया। इसीकम में श्री दिलावर सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी ने दिनांक 08 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि, लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित समझौता योग्य प्रकरणों तथा विभिन्न विभागों एवं बैंकों के प्रीलिटिगेशन स्तर के राजीनामा योग्य प्रकरणों का पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह से अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जावेगा। विधिक सहायता हेल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नेशनल लोक अदालत के पम्पलेट्स वितरण किए गए। कार्यकम में श्री अशोक कुमार उईके, श्री राजेश कोल, श्री नितेश केशरवानी तथा पैरालीगल वालेंटियर श्री महेन्द्र श्रीवास्तव, श्री भगवान दास मिश्रा श्रीराजकुमार खाण्डे, श्री रामखिलावन पटेल एवं श्री दीपक कुमार रौतेल उपस्थित रहें। 2025