महासमुंद, ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में जारी है। इस बार पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों को मतदान दल में शामिल किया गया है, जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री नंदकिशोर सिन्हा एवं जिले के मुख्य मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी द्वारा सेंट फ्रांसिस स्कूल, पिथौरा में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर महिला मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव एक टीम वर्क होता है, जिसे मतदान दल के सभी सदस्यों को मिलकर निष्पक्षता और नियमों के तहत संपन्न कराना होता है। उन्होंने मतदान कर्मियों से अपील की कि किसी भी प्रकार की भय या आशंका न पालें और निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो सेक्टर अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी से मार्गदर्शन लेना आवश्यक होगा। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के. के. ठाकुर, बीआरसी श्री नरेश पटेल, श्री एस. एस. तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक तकनीकी और प्रक्रियात्मक जानकारी दी जा रही है, जिससे आगामी पंचायत निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
फोटो