गौरेला पेड्रा मरवाही
हमारे स्कूल नवचेतना केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल सिवनी में गणतंत्र दिवस का समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संस्था प्रमुख श्री पृथ्वी राज एवं मुख्य अतिथि मरवाही प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रयास कैवर्त के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में झंडा फहराने से हुई। इसके बाद छात्रों ने राष्ट्रीय गीत गाते हुए प्रभात फेरी निकाली एवं भारत के सभी राष्ट्रीय चिन्हों की झांकी निकाली। बच्चों, शिक्षकों तथा अभिभवकों द्वारा गणतंत्र दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक है। हमे इसे बनाय रखने के लिए अपने कर्तव्यों को पालन करना चाहिए ।”
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को पुरस्कार दिए गए। स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने इस अवसर पर अपने देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।