प्रथम दिवस किसी का नामांकन दाखिला नहीं हुआ
नामांकन दाखिल का अंतिम तारीख 28 जनवरी तक
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।आज से नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष और 1 से 15 वार्ड क्रमांक तक के लिए पार्षद प्रत्याशी अपना नामांकन रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा कर सकेंगे।रिटर्निंग अफसर एसडीम ओम्कारेश्वर सिंह ने बताया आज से नामांकन प्रारंभ है आज किसी का भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है नगर पंचायत क्षेत्र के लिए अध्यक्ष पद हेतु निक्षेप राशि 10 हजार रुपए तथा पार्षद के लिए एक हजार रुपए होगा। यदि अभ्यर्थी महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसिचत जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो तो निक्षेप राशि आधी हो जाएगी।नामांकन दाखिल का अंतिम तारीख 28 जनवरी रखा गया है 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी,31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन निकाय चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।चुनाव चिन्ह का प्रकाशन 6 फरवरी तक होगा। इस बार नगरीय निकाय के चुनाव ईव्हीएम से ही होंगे, आपको बता दे कि निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में एक चरण में 11 फरवरी को मतदान की तिथि तय की गई है ।वहीं 15 फरवरी को मतों की गणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा ।