महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती त्रिभुवन महिलांग ने सोमवार को महासमुंद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के लिए पहुंचे संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम परमेश्वर फूंकवाल से मुलाकात की। इस दौरान श्रीमती महिलांग ने डीआरएम से जग्गनाथ पूरी से महासमुंद होते हुए अमृतसर तक की ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। श्रीमती महिलांग ने डीआरएम को बताया कि पूरी से ट्रेन सेवा शुरु करने से ओडिशा राज्य के साथ छग के महासमुंद जिले में बड़ी संख्या में निवासरत सिक्ख समाजजनों का अमृतसर स्थित तीर्थ स्थल पहुंचने का मार्ग सुगम हो जाएगा। उक्त मार्ग पर में ट्रेन शुरु होने से पूरी आने-जाने के लिए भी यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी। श्रीमती महिलांग ने बताया कि सिक्ख समाज का अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है जहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में समाजजन जाते है। उक्त रूट पर सीधी ट्रेन सुविधा न होने की वजह से समाजजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से सिक्ख समाजजन भी ट्रेन चलाए जाने की मांग कर रहें है जो लंबित है। उन्होंने डीआरएम से कहा उक्त मांग को ध्यानगत रखते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया।
फोटो