बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर, 85 वी ,199 वी वाहिनी केरिपु, कोबरा 205 एवं कोबरा 210 की बीडीएस टीम ने मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर अलग अलग स्थानों में डिमाईनिंग ड्यूटी के दौरान 05-05 किग्रा के 08 IED किया बरामद।
डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर, 85 वी, 199 वी वाहिनी केरिपु, कोबरा 205, कोबरा 210 की बीडीएस टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी। ड्यूटी के दौरान मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग में अलग अलग स्थानों से माओवादियों के द्वारा लगाये गये 05-05 किग्रा के 08 IED बरामद किया गया। बीडीएस टीम द्वारा बरामद IED को मौके पर सुरक्षित नष्ट किया गया।
माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए गये थे l
सुरक्षा बलों से माओवादी संगठन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, विगत कुछ महीनों में माओवादियों को हुए नुकसान के चलते माओवादी बौखलाहट एवं तिलमिलाहट में अंदरूनी पहुंच मार्गो, पगडंडी मार्गो में IED लगाकर सुरक्षा बलो को क्षति पहुचाने का प्रयास कर रहे है, जिसका शिकार कभी आम जनता तो कभी बेजुबान पशु भी हो रहे है। क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल किया जा रहा है। सुरक्षा बलों के द्वारा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।