बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में अधोसंरचना विकास एवं जनता की सुविधाओं को देखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहें हैं। बेमेतरा विधानसभा में भी विधायक दीपेश साहू के निरंतर प्रयासों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार निर्माण कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को मिल रही है। इसी क्रम में बेमेतरा विधानसभा में अधोसंरचना विकास व मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद के तहत 10 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन कार्यों की मिली सौगात
ग्राम पंचायत बैजलपुर में संतोष साहू के घर से महामाया मंदिर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 10 लाख रूपये,
बैजलपुर में प्रेमिन साहू के घर से बेनीराम साहू के घर तक सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 10 लाख रूपये, ग्राम ढाबा में मेन रोड से तालाब पार होते हुये नकूल साहू निषाद के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 10 लाख रूपये,ग्राम मानियारी में प्रहलाद यादव के घर से गंगदेव साहू के घर तक सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 10 लाख रूपये, ग्राम निनवा में प्रताप दास मानिकपुरी के घर से कबीर कुटी तक सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 10 लाख रूपये, ग्राम मिलौरी में जीवन साहू के घर से रोशन साहू के घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, ग्राम कुम्ही गुडा में शेड निर्माण कार्य लागत राशि 8 लाख रूपये, ग्राम खिसोरा में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 12 लाख रूपये, ग्राम खिसोरा में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 12 लाख रूपये, ग्राम बहिंगा में शीतला चौक में सीमेंटिकरण कार्य लागत राशि 10 लाख रूपये, ग्राम हथमुड़ी में तामेश्वर वर्मा के घर से शमशान घाट तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए लागत राशि 10 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृत प्रदान की गई है l
विधायक दीपेश साहू बेमेतरा विधानसभा की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा जी का आभार व्यक्त किया है।बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के नेतृत्व में आने वाले समय में बेमेतरा सहित पूरे प्रदेश का दस गुना तेजी से विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार काम कर रही है। केवल 10 माह में मोदी की गारंटी में किये अपने वादों को पूरा करते हुए डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता की आकाँक्षाओं अनुरूप कार्य किये जा रहें हैं,ध्रुव गति से अधोसंरचना विकास के साथ ही मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क,बिजली,पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं पर भी जमीनी स्तर पर कार्य किये जा रहें हैं, जिसका सकारातमक परिणाम दिखाई दे रहा है। बेमेतरा विधानसभा में भी विकास की लहर दिखाई दे रही है, हर गाँव-गली में समृद्धि व खुशहाली आ रही है। विगत पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार की अनदेखी और जनविरोधी नीतियों से हमारा बेमेतरा विधानसभा विकास से कोसो दूर हो गया था केवल कुछ ही महीनों में अब भाजपा सरकार में वहां विकास तीव्र गति से आगे बढ़ रही है।