शैफ फिरदौसी रायपुर track cg news
दैनिक अखबार नवयुग विकास फाउंडेशन ने 2024-25 के लिए ‘नवयुग राइजिंग एक्सीलेंस अवार्ड’ कार्यक्रम का आयोजन मायाराम सुरजन हॉल लोकायन में किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह में शिक्षा, साहित्य, लोक कला, खेल, समाजसेवा, स्वच्छता, साहस, और स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव जी (प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता- बीजेपी), विशिष्ट अतिथि श्रीमती विद्या राजपूत जी (ट्रांसजेंडर राष्ट्रीय परामर्श समिति सदस्य), देव चन्द्रा जी (स्टेट हेड- डिजिटल छग न्यूज), प्रकाश अवस्थी जी (छग़ अभिनेता), श्रीमती रेखा जोशी जी, श्रीमती प्रभा जोशी जी, एवं श्रीमती रमा जोशी जी (लोकगायिका) एवं कामिनी साहू जी (प्रोग्राम कोडिनेटर) रहीं।
इस कार्यक्रम में 7 श्रेणियों में अवार्ड दिए गए: नवयुग राइजिंग टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड, नवयुग राइजिंग शाइनिंग अवार्ड, नवयुग यूथ आइकॉन अवार्ड, नवयुग राइजिंग वुमन अवार्ड, नवयुग राइजिंग बेस्ट बिजनेस मैन अवार्ड, नवयुग सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार।
बस्तर, सरगुजा, अंबिकापुर, गरियाबंद, रायपुर, बालोद, देवभोग, कवर्धा, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव आदि जिलों से प्रतिभागियो ने इस आयोजन में भाग लिया।
सबसे ज्यादा बढ़ चढ़ कर शिक्षकों ने भाग लिया। हपका मुत्ता, नुमेश कुमार, दीप्ति बघेल, तमसिंह पारकर, सुषमा बग्गा, चांदनी रॉय चौधरी, सुरेंद्र रात्रे, गायत्री साहू, दिगेश्वर साहू, संगीता शोरी, संगीता सिंह, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, डॉ. छत्रपाल वट्टी, अंजना जायसवाल, सुरेश कोठारी, खिरमोती सिन्हा एवं अन्य प्रतिभागियो का सम्मान किया गया।
साथ ही नवयुग राइजिंग एक्सीलेंस यूथ आइकन के लिए नव्या रंजन, प्रिंस वानखेड़े, रुद्र, ऋषि बोंडे, वैभव साहू, और ऋद्धिदास गुप्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान ‘नवयुग म्यूजिकल ग्रुप’ का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें रिधि दास गुप्ता संस्थापक और ऋषि बोंडे सह संस्थापक
और कामिनी साहू कार्यक्रम निदेशक सचिव रहेंगी।
नवयुग विकास फाउंडेशन का साथ मां आनंदिनी म्यूजिकल ग्रुप ने दिया और साथ ही टीएलसी वाईएफएक्स ट्रेडिंग कंपनी ने स्पॉन्सर किया।
नवयुग विकास फाउंडेशन के संस्थापक श्री रामलाल साहू जी ने भूपेन्द्र साहू, सुशील साहू, सुरेंद्र साहू, अनुराग तिवारी और ईश्वर साहू को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और सभी सहयोगियों व प्रतिभागियों का भी आभार व्यक्त किया।