उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आम जनता नल में पानी कम आने की समस्या को लेकर परेशान है। जिसकी परेशानी को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक ने मवेशी बाजार में बने पानी टंकी मे पहुंच कर पानी कम मिलने की जानकारी ली। पम्प आपरेटर द्वारा दो बोर पम्प ख़राब होना और दिनों दिन पानी का स्रोत कम होने के कारण बोर पंप अधिक समय तक नहीं चल पाने का कारण बताया , ख़राब बोर पम्प क़ो तत्काल ठीक करा करके पम्प चालू करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सफाई दरोगा विनोद ध्रुव, नल जल प्रभारी योगेश साहू, नारायण बंजारे, वाहन चालक कमलेश ठाकुर, डेकेश कुमार साहू एवं समस्त पम्प आपरेटर मौजूद रहे।