सड़क निर्माण से सुवरतला चौक से परपोड़ी पहुंच मार्ग से लोगो का आवागमन होगा अब आसान :- ईश्वर साहू
बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू और क्षेत्रवासियों के मांग पर सुवरतला चौक से परपोड़ी पहुंच मार्ग का सड़क निर्माग के लिए शासन द्वारा स्वीकृत मिल गई है जिसका गुरुवार को साजा विधायक ईश्वर साहू ने विधि विधान से मन्त्रोंचारण के साथ भूमि पूजन किया ll 12. 500 किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क लिए शासन द्वारा कुल लगभग 22 करोड़ 80 लाख रूपये के प्रशासनिक राशि की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान किया गया है l लगातार कई महीनों से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और आम लोगों ने भी मिलकर विधायकसाहू जरूरतें बताई थीं। इस आधार पर साहू ने योजना बनवाकर शासन को भेजा, जहां से तत्काल मंजूरी भी मिल गई है। सड़क का काम पीडब्लूडी विभाग करेगा। इन कार्यों के भूमिपूजन के मौके पर विधायक ईश्वर साहू ने समारोह में नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे अपनी जरूरत को सीधे मिलकर चर्चा करें । उन्होंने कहा कि सभी आश्वस्त रहें कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े जितने भी जरूरी काम होंगे, सभी ग्रामो में जल्द करवाए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक साहू ने इस स्वीकृति के लिए सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार जताया
भूमि पूजन आयोजित समारोह में क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे l इस दौरान सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए विधायक साहू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में वार्डो में लोगों के लिए खुशहाल वातावरण तथा सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। यह सिलसिला लगातार चलेगा, ताकि साजा विधानसभा के प्रत्येक गांव प्रत्येक मोहल्ला के निवासियों को बड़ा बदलाव महसूस करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि वे साजा विधानसभा के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित है। इस क्षेत्र में होने वाली सभी कार्य आम लोगों की जरूरतों पर ही आधारित रहेंगे।