सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
सरकार के योजना अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र माँझी ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में मीडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सविता ने अपने पुत्र हिमांश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री के विद्यार्थियों को आंशिक नेवता भोज दिया नेवता भोज में पुड़ी सब्जी, केला, नान खटाई, चमचम, पेंसिल और पेन दिया गया जिसमें सभी बच्चे आनंदपूर्वक नेवता भोज ग्रहण किये।प्रधान पाठक चन्द्रभानु पटेल ने बताया कि स्कूल में सभी स्टॉफ , जन्मदिन एवं अन्य खुशी में नेवता भोज दिया जाता है नेवता भोज से बच्चे सिर्फ भोज का ही मजा नहीं लेते बल्कि स्कूल के प्रति बच्चों का आकर्षण एवं लगाव होता है और बच्चों के उपस्थिति में भी वृद्धि होती है।नेवता भोज के दौरान प्रधान पाठक चन्द्रभानु पटेल प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल टीचर्स सविता पटेल,संदीप कुमार भोई, नमिता पटेल, राजेन्द्रकुमार निर्मलकर, अनुसुइया पटेल और ममता पाणिग्रही उपस्थित थे। उक्त जानकारी ब्लॉक मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।
फोटो