बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
थाना मिरतुर, जिला बीजापुर (छ0ग0)
दिनांक 17/01/2025
ग्राम हल्लूर निवासी ग्रामीण सुक्कु हपका पिता छन्नू हपका उम्र 48 वर्ष की दिनांक 16/01/2025 को माओवादियों के द्वारा घर से अपहरण कर गला घोट कर हत्या की गई है।
घटना दिनांक 16/01/2025 के शाम 06.00 बजे के आसपास की है। मौके पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है, जिसमें माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करना लेख किया गया है।
सूचना पर थाना मिरतुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।