बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को दी समझाइस
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का कटेगा चालान
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों का पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं को कमी लाने कलेक्टर संबित मिश्रा ने मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल ने जिला कार्यालय के समीप सड़क पर दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने की समझाइस दी। वहीं हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को समझाइस देते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने को कहा। एसडीएम जागेश्वर कौशल ने बताया कि आज समझाइस देकर छोड़ा जा रहा है वहीं कल से बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी तथा जिला कार्यालय में भी अधिकारी-कर्मचारियों को जो दुपहिया वाहन से कार्यालय आते है उन्हें भी बिना हेलमेट के कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एसडीएम ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। इस दौरान परिवहन अधिकारी किशन मोहर एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।