जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर छ ग
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने बीजापुर के भाजपा नेता व ठेकेदार जी. वेंकट के द्वारा जिला मुख्यालय बीजापुर के कोकड़ापारा में अवैध रूप से दस एकड़ वनभूमि पर किए गए क़ब्ज़े की जांच करने की मांग को लेकर एसडीएम बीजापुर को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेसियों ने एसडीएम बीजापुर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि भाजपा नेता व ठेकेदार जी. वेंकट ने कोकड़ापारा के ग्रामीणों को डरा धमकाकर 10 एकड़ वनभूमि का अवैध ‘रूप से कब्जा कर रहें है। ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर स्वयं का पट्टा है बताकर ग्रामीणों को डरा धमकाकर अवैध रूप से वनभूमि पर कब्जा कर रहें है। ग्रामीणों को डरा धमकाकर जबरदस्ती बड़े-बड़े झाड जंगल को काटकर स्वयं का पट्टा बताकर जमीन को साफ कर रहें हैं। अपने ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि वनभूमि का पट्टा भाजपा नेता व ठेकेदार जी. वेंकट को कोकड़ापारा बीजापुर में 10 एकड़ वनभूमि का पट्टा कैसे मिला इसकी सूक्ष्मता से जांच किया जाये और दोषियों पर कार्यवाही हो। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान महेश बेलसरिया, हिमांशु गुप्ता, जगदीश सेन, अभिजीत ठाकुर, नवनीत नायडू, मनोज कुडियम, राहुल हेमला और शंकर पवार सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।