धान उपार्जन केन्द्र कुटरु में किसानों को बताया गया नशा का दुष्परिणाम
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
समाज कल्याण विभाग बीजापुर द्वारा नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर जन जागरुकता अभियान चलाया है युवा पीढ़ी सहित समाज के हर वर्ग को नशे से दूर रहने नशे से होने वाले दुष्परिणाम और परिवार और समाज में नशापान करने से होने वाले दुष्प्रभाव को इंगित करते हुए नशे से दूर रहने एवं नशापान का त्याग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में धान उपार्जन केन्द्र कुटरू ब्लॉक भैरमगढ़ जिला बीजापुर का आकस्मिक निरीक्षण कर किसानों से बातचीत किया गया उपार्जन केन्द्रों में मिल रही सुविधा बिजली पानी नेट इत्यादि की समुचित व्यवस्था का जायजा लेते हुए धान के जल्द से जल्द उठाव हेतु समिति प्रबंधक को निर्देशित किया गया अंत में ग्रामीण अंचल से आए किसानों एवं वहां पर उपस्थित श्रमिकों को नशामुक्त भारत अभियान के जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत नशा क्या है नशा के प्रकार नशा के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी बताया गया तथा बीजापुर में स्थापति नशामुक्ति केंद्र की जानकारी दी गई। नशामुक्ति केंद्र में नशे से पीड़ित व्यक्तियों को प्रवेश दिलाकर कर निःशुल्क उपचार कराने एवं समाज के मुख्य धारा में उन व्यक्तियों को जोड़ा जा सकता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी उपसंचाल समाज कल्याण बीजापुर द्वारा दिया गया कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित किसानों एवं श्रमिकों को नशामुक्त करने हेतु संकल्प एवं शपथ दिलाया गया इस अवसर पर समाज कल्याण के कर्मचारी एवं समिति प्रबंधक बेमुला भास्कर नवीन कश्यप डाटा एंट्री ऑपरेटर बारदाना प्रभारी जितेंद्र पटेल सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।