अनूपपुर ।मकर संक्रांति पर्व का अपना एक अलग महत्व है।इस अवसर पर काफी स्थानों पर मेले भरते हैं और काफी संख्या में लोग यहां आकर मेले का आनंद उठाते हैं।मकर संक्रांति के पर्व पर नदी में स्नान का विशेष महत्व है।इस दिन तिल से स्नान और तिल दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि की आसंदी से पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कदमसरा के रानी तालाब मे आयोजित दो दिवसीय मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ करते हुए कही।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच,दिब्याशु सिह, हेमा प्रधान,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,राजीव,मनोज राठौर,धीरेन्द्र भदौरिया,संतोष पांडेय,प्रदीप माझी के साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।